एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible) भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। निर्माताओं का दावा है कि मशहूर फ्रेंचाइजी की यह आखिरी सीरीज है। पिछले 30 वर्षों से टॉम क्रूज (Tom Cruise) ईथन हंट (Ethan Hunt) के किरदार में लोगों के पसंदीदा बने हुए है। फिल्म को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। लेकिन आपके चहेते एक्टर टॉम क्रूज का असली नाम क्या है; शायद ये नहीं जानते होंगे आप।
यह भी पढ़ें-2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही ये हॉलीवुड स्टार, चौंका देगी नेटवर्थ
फिल्मों में जिन्हें आप टॉम क्रूज (Tom Cruise) के नाम से जानते हैं इनका पूरा नाम Thomas Cruise Mapother IV है, जो अमेरिकन एक्टर ही नहीं बल्कि प्रड्यूसर भी हैं। टॉम क्रूज दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों में से एक हैं। टॉम क्रूज को उनकी उपलब्धियों के लिए एक Honorary Palme d’Or और तीन Golden Globe Awards के अलावा चार ऑस्कर अवॉर्ड्स ( Academy Awards) भी मिले हैं। टॉम बॉक्स ऑफिस हाइएस्ट बॉक्स ऑफिस स्टार्स में से एक हैं।
अगर बात स्टंट्स की करें तो ऊंची बिल्डिंगों से छलांग लगाना, उड़ते हुए जहाज से लटकना, हेलिकॉप्टर उड़ाकर खतरनाक चेज सीन करना और पानी में अपनी सांस रोककर रखना, अगर यह सभी कारनामे कोई एक्टर अपनी फिल्मों में खुद ही कर सकता है तो वो सिर्फ हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Hollywood actor Tom Cruise) ही हैं। हाल ही में टॉम क्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि उनके खतरनाक स्टंट का एक ट्रेलर मात्र है। वीडियो में टॉम 10,000 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से कूदते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि कैमरे पर एक स्टंट को परफेक्ट दिखाने के पीछे कितनी मेहनत और खून-पसीना लगता है, इसकी एक झलक भी वीडियो में जरूर मिल रही है। इसके अलावा टॉम (Tom Cruise) ने यह भी बताया कि वो अगली बार 12000 फीट की ऊंचाई से कूदने का प्लान बना रहे हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के लिए टॉम ने 4000 फीट की ऊंचाई से पहाड़ की चोटी से हवा में बाइक समेत छलांग लगाई। एक्टर रैंप पर तेज स्पीड में बाइक चलाते हुए जान जोखिम में डालकर कूद पड़े थे। इतना ही नहीं, इस सीन को पूरा करने के लिए उन्होंने करीब 6 बार नॉर्वे के हेल्सेटकोपेन पहाड़ की चोटी से छलांग लगाई।
टॉम क्रूज ने साल 2015 में आई ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के लिए पानी में करीब 6 मिनट तक अपनी सांस रोकी थी। ऐसा करने के लिए टॉम ने सैन्य विशेषज्ञों से ट्रेनिंग ली थी। अभिनेता ने सीरीज के फाइनल पार्ट के लिए भी अंडरवॉटर एक सीन फिल्माया है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल’ के लिए टॉम क्रूज बुर्ज खलीफा पर चढ़ गए थे।
Tag: #nextindiatimes #TomCruise #MissionImpossible