लखनऊ। गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) मनाने के लिए इस समय कई लोग अपने बच्चों के साथ लखनऊ (Lucknow) के लिए निकल गए हैं। अगर आप ऐसे शहर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां टूरिस्ट प्लेसिस (tourist places) अच्छी और बहुत सारी हो तो इस मामले में लखनऊ बेस्ट है। अगर आप भी लखनऊ जाना चाह रहे हैं लेकिन घूमने के लिए अच्छी जगहें नहीं मिल रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
यह भी पढ़ें-Summer Vacation में घूम आएं ये ठंडी जगह, सस्ते में हो जाएगी ट्रिप
नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर:
बच्चों के साथ घूमने के लिए आपको लखनऊ (Lucknow) में इससे अच्छी जगह नहीं मिलने वाली। यकीन मानिए यह जगह बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है। यह चिड़ियाघर (zoo) 29 हेक्टेयर में फैला हुआ है और एंट्री फीस भी सस्ती है। यहां 1000 से ज्यादा जानवरों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी लेकर जरूर जाएं।

रूमी दरवाजा:
रूमी दरवाजा (Rumi Darwaza) देश की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी हुई जगह है। इस जगह की खासियत जब आपको पता चलेगी, जब आप यहां विदेशी पर्यटकों को भी घूमते हुए देखेंगे। इसकी अनोखी वास्तुकुला देश-विदेश के सभी पर्यटकों को आकर्षित करती है। जब भी कोई लखनऊ (Lucknow) घूमने आता है, तो अक्सर लोग यहां से ही अपने टूर की शुरुआत करते हैं। रूमी दरवाजा के आसपास भी घूमने के लिए कई दिलचस्प जगहें हैं। इसलिए यहां से आप अपने बच्चों के साथ दूसरे लोकेशन पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं।

हुसैनाबाद क्लॉक टावर:
बच्चों के साथ लखनऊ (Lucknow) में घूमने के लिए हुसैनाबाद क्लॉक टावर भी बेस्ट है। क्योंकि यहां पर आप अच्छी-अच्छी तस्वीरें करवा सकते हैं। लखनऊ के बीचों-बीच स्थित है। यह टॉवर दिखने में इतना सुंदर है कि लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। यहां बच्चों को भी आना अच्छा लगेगा, क्योंकि इसके साइड में पार्क भी है और बैठने के लिए अच्छी जगह भी है। बच्चे यहां घंटों तक समय बिता सकते हैं। इसके अलावा आप हजरतगंज मार्केट, गोमती रिवर फ्रंट और छोटा इमामबाड़ा भी घूमने जा सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Lifestyle #Lucknow #travel