25 C
Lucknow
Wednesday, March 19, 2025

रमजान में जरूर ट्राई करें ये सूट कलेक्शन, खूबसरती में लग जाएंगे चार चांद

लाइफस्टाइल डेस्क। रमजान (Ramadan) में रोजा रखते हुए अगर आप खूबसूरत और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहती हैं, तो आप कुछ सूट लुक्स ट्राई कर सकती हैं। यदि आप चाहती हैं कि रमजान के महीने में होने वाली इफ्तार पार्टी (Iftar party) में आपके ही जलवे हों, तो इस तरह के सूट (suits) अपने लिए अभी भी तैयार करा लीजिए और बन जाइये सबकी तारीफ की हकदार।

यह भी पढ़ें-बॉडी की परफेक्ट शेप के लिए रोज इतने मिनट करें वॉक, तेजी से घटेगी चर्बी

चलिए एक नजर डालते हैं ऐसे कलेक्शन्स पर; जिसे रमाजन के पवित्र महीने में आप भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट इफ्तार पार्टी (Iftar party) या अस्विदा के मौके पर आपको खूबसूरत लुक देंगे। रमजान (Ramadan) के महीने में चाहें तो पटियाला सूट कैरी करें। कलर की बात करें तो नीले रंग का पटियाला सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। अब सर्दी कम हो गई है, इसलिए इसे बनवाने के लिए वेलवेट की जगह किसी अन्य फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इससे भी आपका लुक खूबसूरत दिखेगा।

अनारकली गाउन:

अनारकली गाउन पहनने के बाद लुक काफी रॉयल दिखता है। ऐसे में यदि आप चाहें तो अपने लिए अनारकली गाउन तैयार कराएं। रमजान (Ramadan) के महीने में आप इसे उस वक्त कैरी कर सकती हैं, जब किसी इफ्तार की पार्टी (Iftar party) में जाना हो। इसे पहनकर हर जगह आपका ही जलवा होगा।

फुल लेंथ सूट:

यदि अनारकली नहीं पहनना लेकिन कुछ उसी तरह का कैरी करना है तो फुल लेंथ सूट एक बेहतर विकल्प रहेगा। बैंगनी रंग आजकल काफी ट्रेंड में भी है। इसलिए आप आराम से इस तरह का सूट अपने लिए तैयार करा सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा दिखेगा।

शरारा सेट:

यदि आपको शरारा सेट पहनना पसंद है तो रमजान (Ramadan) के महीने में पहनने के लिए अपने लिए खास शरारा सेट तैयार कराएं। इसे बनवाते समय ध्यान रखें कि ये हैवी वर्क वाला नहीं होना चाहिए। हैवी वर्क वाले शरारा सेट की जगह आपको सिल्क फैब्रिक का शरारा बनवाना है। सिल्क का शरारा सेट आपको रॉयल लुक देगा।

Tag: #nextindiatimes #Ramadan #lifestyle

RELATED ARTICLE

close button