32 C
Lucknow
Saturday, September 20, 2025

फेस्टिव सीजन में जमकर करें ऑनलाइन शॉपिंग, इन ट्रिक्स से करें बचत

डेस्क। त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में सीजन (festive season) की शुरुआत में ही लोग जमकर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। वही अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी साइट्स ने भी त्योहारों को लेकर जबरदस्त सेल और डिस्काउंट शुरू कर दिए हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें-इंटरव्यू के दौरान ऐसे रखें हाथ, झलकेगा आपका कॉन्फिडेंस

-त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले अपना बजट तय करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले से बजट तय होने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि आप जरूर से ज्यादा खर्च न करें। वहीं गिफ्ट, सजावट और अन्य सामान के लिए अलग-अलग बजट बनाकर खर्च को और कंट्रोल कर सकते हैं।

-फेस्टिवल सीजन में हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट ऑफर रहता है, लेकिन हर ऑफर सच में फायदेमंद नहीं होता है। इसलिए सोच समझकर तय करें कि कौन सा प्रोडक्ट आपकी जरूरत का है और कौन सा सिर्फ मार्केटिंग की ट्रिक है।

-ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार अलग-अलग साइट्स पर समान प्रोडक्ट्स की कीमत अलग-अलग होती है। खरीदारी करने से पहले दो से तीन साइट्स पर प्राइज कंपेयर करें। इसके अलावा आप ऑनलाइन स्टोर में जाकर भी उन सामान की प्राइज चेक कर सकते हैं।

-कई लोगों को फेस्टिवल सीजन की सेल में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आसान लगता है लेकिन बिल समय पर न चुकाने पर ब्याज और ईएमआई का बोझ बन सकता है। इसलिए खरीदारी के लिए कैश या डेबिट कार्ड का उपयोग ही करें।

-ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान खरीदारी से पहले प्रोडक्ट रिव्यू और सेलर की रेटिंग जरूर देख लें। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स और महंगी गिफ्ट्स में यह बहुत जरूरी होता है। इससे आप खराब प्रोडक्ट लेने से बच सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #festiveseason #onlineshopping #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button