23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

मैनपुरी सीट से ड‍िंपल यादव ने दाखि‍ल क‍िया नामांकन, ये नेता रहे मौजूद

Print Friendly, PDF & Email

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने मंगलवार को मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव मौजूद थे। मैनपुरी (Mainpuri) में तीसरे चरण के तहत सात मई को वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें-डिंपल यादव के खिलाफ BSP ने बदला प्रत्याशी, अब उतारा यादव कैंडिडेट

बता दें कि मैनपुरी (Mainpuri) से डिंपल यादव (Dimple Yadav) के सामने बीजेपी के प्रत्याशी जयवीर सिंह और बसपा के शिव प्रसाद यादव मैदान में हैं। जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। इस मौके पर डिंपल (Dimple Yadav) ने कहा कि ये मुलायम सिंह यादव का क्षेत्र है। उन्‍हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। नामांकन फाइल करने से पहले डिंपल यादव (Dimple Yadav) सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के समाधि स्‍थल गईं और उनको पुष्‍पांजलि अर्पित की।

इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी मौजूद रहे। नामांकन के लिए मैनपुरी (Mainpuri) रवाना होने से पहले डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने अपने आवास पर कन्‍या भोज भी कराया। इसके बाद अपने पैतृक गांव में पत्रक देवी के मंदिर में भी पूजा अर्चना की। डिंपल (Dimple Yadav) के नामांकन के मौके पर भारी संख्‍या में सपा समर्थकों का हुजूम उमड़ा।

इस मौके पर डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद मिलेगा। मैनपुरी (Mainpuri) के लोगों ने हमेशा हमारे परिवार की मदद की है। डिंपल (Dimple Yadav) ने कहा कि ये नेताजी का क्षेत्र रहा है और यहां के लोग हमारे परिवार से सीधे जुड़े हैं। उन्‍होंने दावा किया कि मैनपुरी (Mainpuri) सीट से सपा प्रत्‍याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। यह एक लंबी लड़ाई है। पीडीए ही जीतेगा। पीडीए ही एनडीए को हराएगा।

Tag: #nextindiatimes #DimpleYadav #nomination #mainpuri

RELATED ARTICLE

close button