27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

RLD-BJP गठबंधन की अटकलों के बीच डिंपल-अखिलेश ने कही ये बात…

Print Friendly, PDF & Email

नई द‍िल्‍ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले उत्तर प्रदेश में रालोद (RLD) के भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चाओं ने स‍ियायत गर्म हो गई है। चर्चा है क‍ि जल्‍द ही रालोद (RLD) भाजपा के साथ गठबंधन की बात को सार्वजन‍िक कर सकती है। हालांक‍ि इन चर्चाओं को समाजवादी पार्टी साफ तौर पर अफवाह करार दे रही है।

यह भी पढ़ें-RLD की भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चा जोरों पर, सपा खेमे में बेचैनी

रालोद (RLD) और जयंत चौधरी को लेकर पहले शि‍वपाल और अब समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा, “जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की एमएसपी का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) इस तरह का कोई कदम उठाएंगे, जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे।”

इससे पहले सपा नेता शि‍वपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा, “मैं जयंत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। बीजेपी केवल मीडिया का इस्तेमाल कर गुमराह कर रही है। वे (RLD) इंडी गठबंधन में बने रहेंगे और बीजेपी को हराने का काम करेंगे।” बाद में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी कहा कि जयंत चौधरी जी (Jayant Choudhary) बहुत सुलझे हुए इंसान हैं। वो राजनीती समझते हैं। किसानों की लड़ाई और उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए जो संघर्ष चल रहा है उसे वो कमजोर नहीं होने देंगे।

हालांकि इस पूरे मामले पर आरएलडी (RLD) की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी के दावों का आरएलडी (RLD) ने खंडन नहीं किया है और ना ही स्वीकृति दी है लेकिन इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के बीच हुई बैठक में ये तय हो चुका था कि समाजवादी पार्टी आरएलडी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सात सीटें देने को तैयार है।

Tag: #nextindiatimes #RLD #JayantChoudhary #BJP

RELATED ARTICLE