28.4 C
Lucknow
Sunday, May 4, 2025

छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

मुंबई। फेमस TV शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा मनोरंजन (entertainment) के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इसमें जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शुरुआत से इस शो के साथ जुड़े हुए हैं और लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनका मजाकिया अंदाज किसी को भी हंसाने के लिए मजबूर कर देता है। छोटे पर्दे पर राज करने वाले दिलीप फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये पाकिस्तानी एक्टर्स, भारत में हैं खूब पॉपुलर

आज हम आपको उनकी कुछ हिट फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के टॉप स्टार्स के साथ सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। साल 1994 की हिट फिल्म हम आपके हैं कौन को सलमान खान की हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें उनके साथ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म में भोला प्रसाद के किरदार को उन्होंने निभाया था। भले ही रोल छोटा हो लेकिन उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग ने इसे असरदार बनाने का काम किया।

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने जिन बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, उनमें अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। खिलाड़ी 420 में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। शाहरुख खान के साथ भी दिलीप जोशी ने काम किया है। साल 2000 की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में एक्टर ने एक गुंडे का किरदार निभाया था। दिलीप जोशी ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जूही चावला के साथ उनकी फिल्म वन 2 का 4 में भी काम किया है। इसमें उनके किरदार का नाम चंपक था।

टीवी (TV) के पॉपुलर अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की फिल्मों में दिल है तुम्हारा का नाम भी शामिल है। इसमें वह फैक्ट्री सीईओ के रोल में नजर आए थे। दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का फिल्मी करियर भी अच्छा रहा है लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल के रोल से मिली। साल 2008 से चल रहा यह शो आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है और दिलीप इसका एक प्रमुख चेहरा बन चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #DilipJoshi #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button