छतरपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में हुए हादसे के बाद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने वीडियो जारी किया है। 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) का जन्मदिन है, और इस अवसर पर धाम (Bageshwar Dham) की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपने कार्यक्रम को लेकर एक अपील की है।
यह भी पढ़ें-…लोग लौट आएंगे क्या? CM योगी के हाथरस दौरे पर अखिलेश का हमला
वीडियो (video) में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा, ‘4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगा। बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इस वीडियो (video) के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं। 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं। हमारी एक प्रार्थना है कि आप लोग हमारी अपील मानें तो हमें अपार प्रशंसा होगी।’

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने जारी किये गए वीडियो (video) के माध्यम से बताया कि 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपील की कि लोग अपने घर से ही उत्सव मनाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी गुरु पूर्णिमा जो 21 जुलाई को है, उसमें योजनाबद्ध तरीके से और व्यापक मैदान रखा जाएगा। उस अवसर पर सभी भक्तों का स्वागत किया जाएगा।
शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से 4 जुलाई को आने वाले सभी प्रियजन अपने घर से उत्सव मनाएं। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की व्यवस्थाएं डबल की गई थीं, लेकिन स्थिति बदल गई है। उनका उद्देश्य है कि बुजुर्गों को परेशानी न हो, कोई बीमार न पड़े और सभी सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि वे गुरु पूर्णिमा के मौके पर भक्तों का इंतजार करेंगे।
Tag: #nextindiatimes #DhirendraShastri #BageshwarDham