सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील में लेखपालों (Lekhpals) का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जिला अधिकारी द्वारा 9 जुलाई को तीन लेखपालों को निलंबित कर दिया गया था। इसके विरोध में 17 जुलाई से डुमरियागंज तहसील के लेखपालों ने कामकाज पूरी तरह बंद कर धरना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद, बोले-‘कांग्रेस का एजेंडा केवल भ्रम फैलाना’
लेखपालों (Lekhpals) का कहना है कि करीब दो महीने पहले गुपचुप तरीके से उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया था लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। पांच जुलाई को तहसील समाधान दिवस के दौरान मौखिक रूप से बताया गया कि 29 लेखपालों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिन लेखपालों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने 7 जुलाई को ही नई जगह ज्वाइन भी कर लिया लेकिन 10 जुलाई को उन्हीं का निलंबन कर दिया गया।

धरने पर बैठे लेखपालों (Lekhpals) का आरोप है कि उन्होंने इस पूरे मामले में कई बार अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। मजबूर होकर 17 जुलाई से लेखपाल धरने पर बैठ गए हैं। लेखपालों के इस धरने में बीते 21 जुलाई से जनपद के सभी तहसीलों के लेखपाल कामकाज बंद कर उनका समर्थन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि जिले में हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है। ऐसे में लेखपालों का धरना प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसके अलावा इस समय फसल बीमा का सीजन भी चल रहा है, लिहाजा किसानों और आम जनता के काम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। फिलहाल लेखपालों का धरना जारी है और प्रशासन से अब तक कोई अधिकारी वार्ता के लिए सामने नहीं आया है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Lekhpals #Siddharthnagar