14.6 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

धर्मेंद्र ने नैनीताल में की थी इस फिल्म की शूटिंग, झील में छलांग ने मचा दिया था हड़कंप

एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा के ही-मैन और पूर्व सांसद Dharmendra के निधन ने पूरे देश को मायूस कर दिया है। सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी विदाई की खबर सुनते ही धनबाद समेत पूरे कोयलांचल में शोक की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड के सुनहरे दौर में उनकी एक ऐसी फिल्म आयी, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी बल्कि नैनीताल लोकेशन की खूबसूरती को भी अमर कर दिया था।

यह भी पढ़ें-आखिर बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ क्यों कहे जाते हैं धर्मेंद्र, आज तक किसी को नहीं मिला यह नाम

वर्ष 1984 में हुकूमत की शूटिंग नैनीताल में हुई थी और 1987 में रिलीज के साथ सुपरहिट हुई थी। निर्देशक अनिल शर्मा की यह एक्शन ड्रामा धर्मेंद्र के करियर की बड़ी हिट्स फिल्मों में एक थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ 11 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म में धर्मेंद्र एसपी अर्जुन सिंह एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो अपराधियों के खिलाफ जंग लड़ता है। हुकूमत की शूटिंग नैनी झील के किनारे, मल्लीताल फील्ड, माल रोड, कलैक्ट्रेट समेत भवाली, भीमताल और रानीखेत में हुई थी। नैनीताल के शांत, ठंडा वातावरण फिल्म की हिंसक कहानी से बिल्कुल उलट था, लेकिन पटकथा लेखकों ने इसे इतनी खूबसूरती से बुना कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा प्रेम चोपड़ा, सदाशिव अमरापुरकर, जोगिंदर, सुधीर, शम्मी कपूर राजेंद्र कुमार और स्वप्ना थी।

नैनीताल के स्थानीय लोग धर्मेंद्र की दीर्घायु की कामना करते हुए कहते हैं कि धर्मेंद्र जितने सहज थे उतना ही l ग्राउंडेड थे। शूटिंग के दौरान उनका अंदाज निराला हुआ करता था। शॉर्ट ओके होते ही प्रशंसकों के बीच घुल मिलजाना उन्हें ऑटोग्राफ देना और फोटो खिंचवाने में कंजूसी नहीं करते थे।

Tag: #nextindiatimes #DharmendraDeol #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button