महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार ने 4 दिसंबर को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर महायुति (Mahayuti) सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
यह भी पढ़ें-सस्पेंस खत्म! फडणवीस संभालेंगे महाराष्ट्र की कमान, ये होंगे डिप्टी सीएम
शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, “यह एक खूबसूरत दिन है जब देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद मिला है। हम इसे लेकर खुश हैं लेकिन जिम्मेदारी का अहसास इससे भी बड़ा है।”

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम चंद्रबाबू नायडू उपस्थित रहे। एक्टर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह मुंबई में महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के शपथ समारोह में शामिल हुए। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के साथ महाराष्ट्र सरकार (Devendra Fadnavis) के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

आजाद मैदान में (Devendra Fadnavis) के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मराठी संगीतकार अजय अतुल के कार्यक्रम भी हुए। मेहमानों के आने के दौरान लोग संगीत पर जमकर थिरके। समारोह में महिलाओं का जत्था भी कई जिलों से पहुंचा। हालांकि महायुति (Mahayuti) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेता नजर नहीं आए। जानकारी के अनुसार एमवीए के नेताओं ने समारोह का बहिष्कार किया है। सरकार की ओर से शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रण भेजा गया था।
Tag: #nextindiatimes #DevendraFadnavis #Maharashtra