37.1 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

रंजीत सिंह मर्डर केस में डेरा प्रमुख राम रहीम सहित चार अन्य दोष मुक्त

नई दिल्ली। 2002 में हुए रंजीत सिंह हत्याकांड (Ranjit Singh Murder Case) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब (Punjab) एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को रंजीत सिंह मर्डर केस (Ranjit Singh Murder Case) में दोष मुक्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें-सावरकर पर टिप्पणी मामले में फंसे राहुल गांधी, पुलिस ने पेश की रिपोर्ट

हाई कोर्ट ने इस मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दिए गए फैसले को रद्द कर दिया और राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) सहित चार अन्य को बरी कर दिया है। पंचकूला की विशेष अदालत ने पहले इस मामले में सजा का एलान किया था, जिसे बाद में हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। आपको बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा (Haryana) हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए मंगलवार को यह फैसला सुनाया है।

गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की बात करें तो वह वर्तमान में अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में जेल में है। आपको बता दें कि रंजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim) के कट्टर अनुयायी रहे थे, साथ ही वे हरियाणा (Haryana) के सिरसा में डेरा के प्रबंधकों में से एक थे। 22 साल पहले रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा था।

इससे पहले सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख समेत 5 अन्य आरोपियों को मामले में दोषी ठहराया था। सीबीआई (CBI) ने गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को फांसी की सजा देने के मांग की थी, लेकिन अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। दूसरी ओर, गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) के वकील अजय वर्मन ने कहा था कि वह इस फैसले को पंजाब (Punjab) एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

Tag: #nextindiatimes #GurmeetRamRahim #CBI

RELATED ARTICLE

close button