तिरुपति। तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध ‘लड्डू प्रसादम’ (Tirupati laddu) में इस्तेमाल होने वाले घी की गुणवत्ता को लेकर श्रद्धालुओं की चिंता के बीच तिरुमाला (Tirumala) तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा है कि पवित्र मिठाई की पवित्रता बहाल कर दी गई है। अब इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। इस घटना पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम (Deputy CM) पवन कल्याण ने दुख जताया है।
यह भी पढ़ें-तिरुपति के लड्डू में चर्बी की पुष्टि के बाद CM नायडू ने लिया बड़ा एक्शन
तिरुमाला (Tirumala) की पहाड़ियों पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले TTD ने शुक्रवार रात इंटरनेट मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि श्रीवारी लड्डू (Tirupati laddu) की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग है। उधर Deputy CM पवन कल्याण ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस पाप के प्रायश्चित्त के लिए 11 दिनों का उपवास (fast) रखेंगे। इसके लिए वह गुंटूर जिले के नंबूर में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 22 सितंबर से 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित्त दीक्षा’ लेंगे।
सोशल मीडिया (social media) एक्स पर Deputy CM पवन कल्याण ने लिखा कि हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु वेंकटेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें।

Deputy CM पवन कल्याण ने आगे लिखा कि मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हूं, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूं और ग्यारह दिवसीय उपवास (fast) हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूं। ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में एक और दो अक्टूबर को मैं तिरुपति जाकर प्रभु के साक्षात दर्शन कर क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब भगवन के समक्ष मेरे प्रायश्चित दीक्षा की पूर्णाहूति होगी। इससे पहले Deputy CM पवन कल्याण ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया था।
Tag: #nextindiatimes #DeputyCM #Tirupatiladdu