23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

दिल्ली से लेकर जम्मू तक छाया घना कोहरा, 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। पहाड़ों के साथ अब मैदानी इलाकों में भी ठंड का डबल अटैक पड़ने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते आज पारा गिरने के साथ उत्तर भारत में कोहरे (fog) की चादर बिछ गई। जम्मू-कश्मीर में भी घाटी के निचले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। हिमाचल (Himachal) में तो बादल छाए रहने से पारा माइनस तक में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, ओले पड़ने से बढ़ी ठंड

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में घना कोहरा (fog) छाने से विमान और ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई है। घना कोहरा (fog) छाने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई और इससे ट्रेन और विमान परिचालन प्रभावित हुआ। मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो गयी हैं।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार कई एयरलाइनों की उड़ानें भी प्रभावित हुईं। दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi airport) ने आने वाली उड़ानों के लिए पांच मिनट और डिपार्चर उड़ानों के लिए 11 मिनट की औसत देरी की सूचना दी है। स्पाइसजेट ने कहा कि अमृतसर और गुवाहाटी आने और जाने वाली सभी उड़ानें खराब मौसम के कारण प्रभावित हैं।

हिमाचल (Himachal) के शिमला सहित प्रदेश भर के कई शहरों में बादल (fog) छाने से ठंड बढ़ गई। इससे पांच शहरों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। यहां के मौसम विभाग के अनुसार तीन जनवरी से प्रदेश में हल्की वर्षा व हिमपात होगा जबकि चार से सात जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में झमाझम वर्षा व पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात होगा। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण छह और सात जनवरी को ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा का पूर्वानुमान है।

Tag: #nextindiatimes #fog #airport

RELATED ARTICLE

close button