डेस्क। एक बार फिर से दुनिया को नई मिस यूनिवर्स 2024 मिल चुकी है। Miss Universe के नाम की घोषणा कर दी गई। इस बार मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब मिस डेनमार्क (Denmark) यानी विक्टोरिया कजेर (Victoria Kjaer) को मिला है। उन्होंने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बनकर अपने देश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें-कंगना को मिला एक और लीगल नोटिस, इमरजेंसी रिलीज पर संकट बरकरार
पहली रनर-अप नाइजीरिया (Nigeria) की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान जबकि तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री रहीं। वहीं वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज चौथी रनर-अप रहीं। लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत से रिया सिंघा (Riya Singha) ने भी इस आयोजन में शिरकत की थीं जिन्होंने टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन (Miss Universe) फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

पिछले साल की मिस यूनिवर्स (Miss Universe) रहीं निकारागुआ की शेन्निस पालासियोस ने अपने हाथों से विक्टोरिया कजेर (Victoria Kjaer) के सिर पर ताज सजाया। आपको बता दें कि इस साल का मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण शनिवार को एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया था। कंपटीशन में 125 देशों की प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।

इस बार का मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज बेहद खास माना जा रहा है। ताज को ‘लुमिएरे डे ल’ इनफिनी’ नाम दिया गया था जिसका अर्थ अनंत का प्रकाश है। आपको बता दें कि इससे पहले तीन बार भारतीय ब्यूटी क्वीन्स ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। वहीं 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने पहली बार इस खिताब को भारत के नाम किया था। इसके बाद लारा दत्ता और हरनाज संधु ने भी ये खिताब जीता था।
Tag: #nextindiatimes #MissUniverse #VictoriaKjaer