27 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

शिमला की संजौली मस्जिद गिराने का काम शुरू, वक्फ बोर्ड ने दी थी मंजूरी

Print Friendly, PDF & Email

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के संजौली में स्थित अवैध मस्जिद (Sanjauli Mosque) को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला। हालांकि अब मस्जिद कमेटी (mosque committee) ने मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की शुरुआत कर दी है। मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने के लिए सोमवार को मजदूर (Laborers) बुलाए गए हैं।

यह भी पढ़ें-मस्जिद विवाद: शिमला के बाद मंडी में बवाल, रोड पर हनुमान चालीसा का पाठ

मजदूरों ने छत से टीन शेड उखाड़ना शुरू कर दिया है। मस्जिद कमेटी (mosque committee) का कहना है कि मस्जिद (Sanjauli Mosque) गिराने के लिए फंड्स की कमी है इसलिए काम पूरा होने में समय लग सकता है। शिमला के संजौली में मस्जिद (Sanjauli Masjid Controversy) का अवैध हिस्सा तोड़ने का काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट (High Court) ने मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने के आदेश दिए है।

सोमवार को कोर्ट (court) के आदेश के बाद मस्जिद (Sanjauli Mosque) कमेटी ने तीन मंजिलें तोड़ने के काम में मजदूर लगा दिए हैं। इससे पहले हाईकोर्ट (High Court) ने आज नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए कि मामला आठ सप्ताह में निपटाएं। साथ ही स्थानीय लोगों को पार्टी बनाने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया।

स्थानीय लोगों ने मामले का जल्द निपटारा और आयुक्त कोर्ट (court) के फैसले पर अमल के आदेश जारी करने के लिए याचिका दायर की थी। नगर निगम आयुक्त के कोर्ट ने पांच अक्टूबर को मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के आवेदन पर मस्जिद (sanjauli mosque controversy) की तीन अवैध मंजिलें गिराने की अनुमति दी थी।

Tag: #nextindiatimes #SanjauliMosque #WaqfBoard

RELATED ARTICLE

close button