नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) का शाहदरा (Shahdara) इलाका शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। शाहदरा के विश्वास नगर में बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकले कारोबारी (businessman) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने करीब 9 राउंड फायरिंग की।
यह भी पढ़ें-‘भगवा मत पहनो, पोछ डालो तिलक और..’, बांग्लादेशी हिंदुओं को इस्कॉन की सलाह
गोली लगने के बाद गंभीर हालत में कारोबारी (businessman) को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक कारोबारी (businessman) का नाम सुनील जैन (52) है। जब वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मॉर्निंग वॉक करके अपने घर जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस सीसीटीवी (CCTV) के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

बाइक सवार बदमाशों ने सुनील (businessman) को निशाना बनाकर करीब 9 राउंड फायरिंग की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कारोबारी की हत्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने दिल्ली को जंगल राज में बदल दिया है। लोग हर जगह आतंक की जिंदगी जी रहे हैं। BJP अब दिल्ली की कानून व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं है। दिल्ली के लोगों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी होगी।”
Tag: #nextindiatimes #businessman #Delhi #BJP