18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटर्स गिरफ्तार

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ पैन इंडिया कार्रवाई में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के 7 शूटर्स गिरफ्तार हुए हैं। सभी शूटर्स (shooters) की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है। पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें-लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, 10 लाख का ईनाम घोषित

सूत्रों के अनुसार यह सभी शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल ने कम से कम सात संदिग्ध शूटरों को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान (Rajasthan) में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

ये गिरफ्तारियां 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता (NCP leader) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या के कुछ दिनों बाद हुई हैं। हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) ने ली है। अधिकारियों ने कहा कि सात गिरफ्तारियां पंजाब और अन्य राज्यों से की गईं और पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि वे आरज़ू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी विश्वासपात्र है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जाएगी कि क्या वे किसी तरह से बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) पर हमले से जुड़े हुए हैं।

Tag: #nextindiatimes #LawrenceBishnoi #DelhiPolice

RELATED ARTICLE

close button