35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

11 दिन बाद समाप्त हुई दिल्ली के डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को बड़ी राहत

नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) डॉक्टर रेप-मर्डर मामले के विरोध में पिछले 11 दिनों से चल रही दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स (doctors) की हड़ताल (strike) अब खत्म हो गई है। सभी डॉक्टर्स (doctors) ने काम पर लौटने का फैसला किया है। डॉक्टर्स के इस फैसले के बाद एम्स (Delhi AIIMS) के मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने की प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

RDA एम्स (Delhi AIIMS) ने एक प्रेस रिलीज शेयर करते हुए बताया कि राष्ट्र के हित में और जन सेवा की भावना से एम्स डॉक्टर्स ने 11 दिन की हड़ताल के बाद काम पर लौटने का फैसला लिया है। एम्स (Delhi AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स (doctors) की हड़ताल पर जाने की सबसे बड़ी वजह कोलकाता रेप-मर्डर मामले में पीड़िता को न्याय मिले। रेजिडेंट डॉक्टर्स (doctors) ने इसके साथ ही डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में बदलाव की मांग की है।

इसमें 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट और आराम के लिए सुरक्षित जगहों की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में देश भर से मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों (doctors) की हड़ताल (strike) की वजह से पूरे एम्स (Delhi AIIMS) की व्यवस्था चरमरा गई है। अब उम्मीद है कि जल्द ही AIIMS की व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।

आज सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता (Kolkata) डॉक्टर मामले में सुनवाई के दौरान हड़ताल कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स (doctors) से काम पर लौटने की अपील की है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि एक बार सभी डॉक्टर काम पर लौट आते हैं तो अदालत एक सामान्य आदेश जारी करेगी। उन्होंने कहा, ‘आश्वस्त रहें कि एक बार डॉक्टर (doctors) ड्यूटी फिर से शुरू कर देते हैं, तो हम अधिकारियों से उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #Kolkata #DelhiAIIMS #doctors

RELATED ARTICLE

close button