24.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चंपारण में बेपटरी, यात्रियों में मची अफरा तफरी

बिहार। दिल्ली दरभंगा स्पेशल ट्रेन (Delhi Darbhanga special train) बुधवार रात बिहार के हरिनगर स्टेशन पर बेपटरी हो गई। छठ पूजा के बाद घर लौट रहे लोगों (passengers) से भरी यह ट्रेन 04068 नंबर की थी। घटना रात लगभग 12 बजे की है जब ट्रेन (train) हरिनगर स्टेशन से गुजर रही थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई passengers हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें-फ्लाइट के केबिन में मिला चूहा, उड़ान कैंसिल; यात्रियों ने किया हंगामा

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी (railway officials) और बचाव दल मौके पर पहुंचे। बेपटरी हुई बोगी को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वैक्यूम ब्रेक (vacuum brake) लगाया था, जिसके कारण यह घटना हुई। फिलहाल डिरेल हुई बोगियों और इंजन को ट्रेन (train) से अलग कर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा कर दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन – ART की मदद से रेलगाड़ी को ठीक कर 3:55 बजे दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया।

हालांकि इस घटना के कारण दो ट्रेनें (train) प्रभावित हुईं जिसमें गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर (05498) पांच घंटे विलंब से चल रही है तो वहीं नरकटियागंज-गोरखपुर (05450) लगभग 10 घंटे की देरी से चल रही है। अन्य ट्रेनें रात के समय संचालित नहीं थीं, जिससे यात्रियों (passengers) को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

हरिनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर रितेश कुमार ने बताया कि घटना के समय ट्रेन (train) की गति धीमी थी, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह किसी साजिश का नतीजा तो नहीं है। एआरटी टीम ने सुबह लगभग 3:55 बजे बेपटरी हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

Tag: #nextindiatimes #train #passengers

RELATED ARTICLE

close button