11.4 C
Lucknow
Saturday, January 25, 2025

अपने घर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स, होगी ये चुनौती

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 40वां मैच बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि जीटी टीम (Gujarat Titans) अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि डीसी टीम आठवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: लखनऊ में छा गए धोनी, खूब मारे छक्के लेकिन…

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस सीजन में यह दूसरी बार होगा, जब दिल्ली और गुजरात (Gujarat Titans) की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ऋषभ पंत की टीम को उसके घर में हराकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक चार आईपीएल (IPL 2024) मैच हुए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) की पिच की बात करें तो हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले गए पिछले मैच में कुल 465 रन बने थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा। उम्मीद है कि प्रशंसकों को एक और हाई स्कोरिंग मैच का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

ये होगी प्लेइंग-11:

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़इ, राहुल तेवतिया, शाहरुख खानसाई किशोर,, राशिद खान, मोहित कुमार, नूर अहमद।

Tag: #nextindiatimes #GujaratTitans #ShubmanGill

RELATED ARTICLE

close button