मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)ने बीते 8 सितंबर को एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (HN Reliance Foundation Hospital) में बेटी को जन्म दिया इसके बाद से एक्ट्रेस (actress) के घर में खुशियों का माहौल है। बेटी (daughter) के जन्म के बाद दीपवीर को फैन्स और स्टार्स ने खूब बधाइयां दीं।
यह भी पढ़ें-दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस (Deepika Padukone) को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है। फैंस दीपिका की नन्हीं परी (daughter) की एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे हैं। हालांकि इसके लिए फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर (Ranbir Kapoor) इतनी जल्दी अपने बच्चे की फोटो शेयर नहीं करेंगे। आजकल देखा जाता है कि, सितारे अपने बच्चों की देखभाल के लिए लाखों रुपये की सैलरी पर नैनी रखते हैं।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) से लेकर ऐसे कई सितारे हैं, जिनके बच्चों की देखभाल आया करती हैं लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऐसा नहीं करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका (Deepika Padukone) ऐश्वर्या राय की तरह ही अपनी बेटी का ख्याल खुद रखेंगी। जैसे ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या की देखभाल बिना नैनी की मदद के खुद करती हैं, दीपिका भी उसी अनुसरण करेंगी। इन मीडिया रिपोर्ट्स के दावों पर यकीन किया जाए तो अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि, दीपिका अपनी बेटी की परवरिश के लिए एक्टिंग (acting) से ब्रेक लेंगी।

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)-आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की तरह दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर भी अपनी बेटी के लिए ‘नो-फोटो पॉलिसी’ अपना सकते हैं। वे अपनी बेटी को यथासंभव लंबे समय तक मीडिया से दूर रखेंगे और सही समय आने पर दुनिया को उसकी एक झलक दिखाएंगे। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आई थीं।
Tag: #nextindiatimes #DeepikaPadukone #acting