मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बीते 8 सितंबर को नन्ही सी परी को जन्म दिया है। जिसके बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया (social media) पर भी बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स के साथ उनके फैंस भी उन्हें मां बनने की ढेरों बधाईंया दे रहे हैं, साथ ही नन्ही परी के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बेटी की परवरिश के लिए दीपिका पादुकोण ने लिया ये बड़ा फैसला
बताया जा रहा है कि डिलीवरी के 9 दिन बाद अस्पताल की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब दीपिका (Deepika Padukone) नन्ही परी को लेकर अस्पताल (hospital) के पिछले गेट से बाहर निकली। वो अपने घर के लिए रवाना हुईं। हालांकि वीडियो (video) में जब दीपिका और उनके पति रणवीर अपनी मर्सिडीज-मेबैक कार में अस्पताल (hospital) के गेट से बाहर निकल रहे थे तो नवजात शिशु की एक झलक देखने को मिली।
गौरतलब है कि इससे पहले अस्पताल (hospital) में रहने के दौरान बॉलीवुड (Bollywood) आइकन और उनके करीबी दोस्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) उनसे मिलने पहुंचे थे। दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह 8 सितंबर को गणेश उत्सव के पहले दिन एक बच्ची के माता-पिता बने। शुक्रवार को अपनी बेटी के जन्म से पहले, अभिनेत्री, उनके पति और उनके परिवार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak temple) में दर्शन किए।

हाल ही में दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शानदार मैटरनिटी फोटोशूट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार हो रही अटकलों और आलोचनाओं को शांत किया था। महीनों तक कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और शर्मिंदा किया, कुछ ने उनके बेबी बंप को नकली बताया तो कुछ ने दावा किया कि, इसका आकार बदलता रहता है। बता दें कि रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2018 में लेक कोमो में शादी की थी। वहीं अगर कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो, दोनों पति-पत्नी रोहित शेट्टी निर्देशित आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नज़र आएंगे।
Tag: #nextindiatimes #DeepikaPadukone #Instagram #hospital