मुंबई। बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर किरकारी गूंज उठी है। शनिवार को हॉस्पिटल में भर्ती हुई एक्ट्रेस ने रविवार को बेटी (daughter) को जन्म दिया है। इस खबर के बाद कपल के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया (social media) पर हर कोई दीपवीर को बधाईयां दे रहा है।
यह भी पढ़ें-50वें बर्थडे से पहले करिश्मा कपूर के लेटेस्ट फोटोशूट ने लगा दी आग
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की डिलीवरी मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (Hospital) में हुई हैं। आज यानी 8 सितंबर को दीपिका (Deepika Padukone) ने एक प्यारी सी बेटी (daughter) को जन्म दिया है। इस खबर के सामने आते ही उनके परिवार और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें माता-पिता ने पिछले हफ्ते मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में जाकर बच्चे के जन्म से पहले आशीर्वाद लिया और इस जीवन बदलने वाले पल की तैयारी की। पिछले हफ्ते, प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में चल रही अटकलों और आलोचनाओं को खत्म करने के लिए इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज पोस्ट कीं। उन्होंने फैंस को पूरी तरह दीवाना बना दिया।

नकली बेबी बंप के आरोपों और उससे परेशान करने वाली ट्रोलिंग और शर्मिंदगी का सामना करने के बावजूद, दीपिका (Deepika Padukone) ने फोटोज के साथ इन सब पर विराम लगा दिया। तस्वीरों में वह अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ पोज देती हुई दिखाई दीं, जिन्होंने उनके बेबी बंप को धीरे से सहलाया।
Tag: #nextindiatimes #DeepikaPadukone #RanveerSingh