22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

तमिलनाडु में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा पहुंचा 47, जमकर हंगामा

Print Friendly, PDF & Email

तमिलनाडु। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मिलावटी शराब (liquor) पीने से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है और शुक्रवार को विधानसभा सत्र शुरू होने पर भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कई विधायकों को जबरन विधानसभा (assembly) से बाहर किया गया और बाद में वापस बुलाया गया।

यह भी पढ़ें-NEET में धांधली के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, हिरासत में अजय राय

यहां 29 जून तक विधानसभा (assembly) सत्र चलना है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर चर्चा तय है। इस मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है, जिन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेजा जा चुका है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खत लिखकर पूरे मामले की सीबीआई (CBI) जांच कराने की भी मांग कर चुके हैं।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों ने कल्लाकुरिची में हुए अवैध देशी शराब (liquor) हादसे का मुद्दा उठाने का प्रयास किया, जिसके बाद पार्टी के कई सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। बाद में मुख्यमंत्री स्टालिन की अपील के बाद विपक्षी सदस्यों का निष्कासन रद्द किया गया।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के.पलानीस्वामी ने बाद में कहा कि सत्र के दौरान अन्नाद्रमुक (AIADMK) सदस्यों ने कल्लाकुरिची में हुए अवैध देशी शराब हादसे का मुद्दा उठाने का प्रयास किया लेकिन ‘‘हमें इसकी अनुमति नहीं दी गई और पार्टी के सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया।’’ उन्होंने अन्नाद्रमुक सदस्यों को सदन (assembly) से निकाले जाने की कार्रवाई को “लोकतंत्र की हत्या” बताया। पलानीस्वामी ने कल्लाकुरिची में अवैध देशी शराब पीने से 50 लोगों की मौत होने का दावा किया।

Tag: #nextindiatimes #TamilNadu #AIADMK

RELATED ARTICLE

close button