35.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत, बिफर पड़े किसान संगठन

हरियाणा। सैकड़ों किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ़ अग्रसर (Farmers Protest) है। पंजाब-हरियाणा की सीमा शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर प्रशासन का बंदोबस्त टाइट है– कीलें, तार, बैरिकेड्स और आंसू गैस (tear gas)। इस बीच ख़बर आ रही है कि 78 साल के एक किसान (farmer) की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-दिखने लगा भारत बंद का असर, सड़कों पर रेंग रहे वाहन

हरियाणा के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर चल रही तनातनी के बीच जिला गुरदासपुर के गांव चाचौकी के रहने वाले एक किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान ज्ञान सिंह पुत्र गुज्जर सिंह के रूप में हुई है। उधर किसान (farmer) की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है।

गौरतलब है कि 11 फरवरी को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जोन बाबा नामदेव जी के जत्थे के साथ किसान (farmer) ज्ञान सिंह शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर गए थे। 14 फरवरी को उन पर आंसू गैस (tear gas) का गोला गिरा था। जिससे वह घायल हो गए और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज (treatment) के दौरान उनकी मौत हो गई।

गांव के सरपंच जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान (farmer) की मौत की घटना के बारे में स्वजनों को बता दिया गया है। किसान (farmer) का शव जल्द ही गांव भेजा जाएगा और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पंजाब प्रधान सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) इस मामले पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #farmer #ShambhuBorder #teargas

RELATED ARTICLE

close button