32 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद पर जानलेवा हमला, दो आरोपी अरेस्ट

Print Friendly, PDF & Email

संतकबीरनगर। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha election) के बीच आज एक बड़ी खबर संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) से आ रही है। यहां योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) पर जानलेवा हमला हुआ है। इस मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जानकारी मिल रही है कि दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-BJP के घोषणापत्र पर कांग्रेस का तंज- ‘संकल्प पत्र नहीं माफीनामा जारी करें’

आपको बता दें कि रविवार की देर रात मगहर के मोहम्‍मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहीं पर कुछ लोगों ने मंत्री (Sanjay Nishad) के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से मंत्री की नाक से खून बहने लगा। जिसके बाद आनन-फानन उनको अस्पताल (hospital) ले जाया गया। अस्पताल (hospital) में देर रात तक डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।

इस हमले को लेकर डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) के बेटे और भाजपा प्रत्याशी सांसद प्रवीण निषाद, विधायक सरवन निषाद, जिले के तीनों विधायक आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बाद में डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad), सांसद प्रवीण निषाद सहित सभी विधायक अस्पताल (hospital) में ही कुछ देर के लिए धरने पर भी बैठ गए। संजय निषाद ने सपा समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

(Sanjay Nishad) पर हमले के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई। आज सुबह लगभग आठ बजे पुलिस ने हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में दो आरोपितों और कुछ अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि छह फरार चल रहे हैं। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #SanjayNishad #hospital

RELATED ARTICLE