13 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

रहमान डकैत के खौफ से कांपता था दाऊद इब्राहिम, जानिए उसकी कुंडली

मुंबई। आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की रिलीज ने पाकिस्तान के सबसे खूंखार गैंगस्टरों में से एक रहमान डकैत के बारे में लोगों की जिज्ञासा को फिर से बढ़ा दिया है। एक समय था जब रहमान से दाऊद इब्राहिम तक खौफ खा गया था। असल में रहमान डकैत कितना खतरनाक था, जानते हैं?

यह भी पढ़ें-‘धुरंधर’ से पहले इन मूवीज में विलेन बन छा चुके हैं अक्षय खन्ना, बड़े-बड़े हीरो हो गए साइड

Rehman Dakait ने तो दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई नूरा को किडनैप करके मार डाला था। बात साल 2009 की है। तब कराची के एक बड़े बिजनेसमैन को किसी डॉन ने धमकी भरा कॉल किया। बिजनेसमैन के पास कुछ एकड़ जमीन थी। डॉन उस जमीन को खरीदना चाहता था और उसके बदले बिजनेसमैन को 12 करोड़ रुपये देना चाहता था।

12 करोड़ की बात सुनकर उस बिजनेसमैन ने डॉन से कहा कि इसकी कीमत 400 करोड़ रुपये है, तो फिर मैं कैसे 12 करोड़ में दे दूं? लेकिन डॉन टस से मस नहीं हुआ। उसने बिजनेसमैन से फोन पर धमकी भरे अंदाज में कहा, ‘जमीन तो गई, आके 12 करोड़ ले जा, वरना ये भी जाएंगे।’

वो बिजनेसमैन दरअसल रहमान डकैत का रिश्तेदार था। उसने सारी बात रहमान को बताई, तो उसने तुरंत ही धमकी देने वाले डॉन को फोन घुमा दिया और कहा कि वह जमीन छोड़ दे क्योंकि जिसकी जमीन मांग रहा है, वो उसका रिश्तेदार है। रहमान ने दाऊद के छोटे भाई नूरा को उठा लिया। रहमान उसे फार्महाउस पर ले गया और दर्दनाक मौत दी। नूरा की चीख रहमान ने उस इंटरनेशनल डॉन को फोन पर सुनवाई। डॉन गिड़गिड़ाते हुए रहमान से बोला, ‘तू उसे छोड़ दे। मैं जमीन छोड़ देता हूं।’ यह इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम था, जिसकी रहमान बलोच के आगे घिग्घी बंध गई थी।

Tag: #nextindiatimes #RehmanDakait #Dhurandhar

RELATED ARTICLE

close button