41.1 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

रिवाल्वर के साथ डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) में एक महिला डांसर (dancer) का स्टेज पर रिवाल्वर (revolver) लेकर डांस करने का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिले के थाना क्षेत्र मिश्रौलिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलवा में त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बौडिहवा निवासी शाहिद शाह के असलहे से डांसर खिलवाड़ कर रही है। अब इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-…जब निरीक्षण करने साइकिल पर निकल पड़े एटा SSP और ASP क्राइम

आपको बता दें कि कानून को हाथ में लेकर डांसर असलहे (revolver) के साथ डांस कर रही है और डांसर (dancer) अपने कनपटी पर लगाकर नुमाइश कर रही है। डांस कार्यक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। वहीं लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी। social media पर वायरल वीडियो (viral video) और फोटो बीते दिन का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इससे पहले नगर पंचायत इटवा में भी हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ था, जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था। जिले में लगातार इस तरीके के वीडियो और मामले पुलिस के सामने आ रहे हैं और नासमझ लोग पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे हैं। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कठोर कार्रवाई नहीं करेगी तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। पूरा मामला मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव का है।

बेलवा में आयोजित एक कार्यक्रम का वायरल वीडियो (viral video) है। वीडियो में दिखाया गया है कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बौडीहवा गांव के निवासी शाहिद शाह की लाइसेंसी रिवाल्वर (revolver) को महिला डांसर ने हाथ में थाम रखा है और स्टेज पर डांस कर रही है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #revolver #dancer #Siddharthanagar

RELATED ARTICLE

close button