स्पोर्ट्स डेस्क। चेस की दुनिया में डी गुकेश (D Gukesh) ने नया कीर्तिमान रच दिया है। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार, 12 दिसंबर को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) के निर्णायक 14वें गेम में डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए। 18 साल की उम्र में गुकेश, विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन (world champion) बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।
यह भी पढ़ें-शेफील्ड शील्ड के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीता हारा हुआ मैच, हो गया कमाल
इस पर पीएम मोदी (PM Modi) ने जीत की बधाई दी। गुकेश (D Gukesh) और डिंग गुरुवार को मैच के अंतिम गेम में 6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे। 14वीं बाजी, जिसमें डिंग सफेद मोहरों से खेल रहे थे और गुकेश काले मोहरों के साथ। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था। तभी मैच की 53वीं चाल में डिंग ने गलती कर दी और गुकेश ने बाजी पलट दी। गुकेश (D Gukesh) ने लिरेन की गलती का फायदा उठाते हुए कमाल कर दिया और पिछले साल के विश्व चैंपियन को मात दे दी।

डिंग मैच को टाईब्रेकर तक ले जाना चाह रहे थे, लेकिन अंत में गुकेश (D Gukesh) ने जीत की तरकीब निकाल ली। गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship) के 18वें विश्व चैंपियन और सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। गुकेश ने 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया। इससे पहले 13वां गेम ड्रॉ रहा था। गुकेश ने तीसरा, 11वां और 14वां गेम जीता। वहीं लिरेन ने पहला और 12वां गेम जीता। बाकी सभी गेम ड्रॉ रहे।

खिताब जीतने के लिए गुकेश (D Gukesh) को 25 लाख डॉलर (21 करोड़ रुपये) की इनामी राशि में से 13 लाख डॉलर यानी 11.03 करोड़ रुपये मिले। जीत के बाद मितभाषी किशोर गुकेश के चेहरे पर बड़ी मुस्कान देखी जा सकती थी और उन्होंने जश्न में अपनी बाहें ऊपर उठाईं। गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
Tag: #nextindiatimes #WorldChessChampionship #DGukesh