11.9 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

पुडुचेरी के तट से कल सुबह टकरा सकता है चक्रवात फेंगल, स्कूल-कॉलेज बंद

Print Friendly, PDF & Email

तमिलनाडु। चक्रवात फेंगल (Fengal) गुरुवार की मध्य रात्रि तेज हो गया है और मौसम विभाग के अनुसार इसके शनिवार की सुबह तमिलनाडु और पुडुचेरी (Puducherry) के तट से टकराने की आशंका है। इस चक्रवात (Fengal) के चलते तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तटीय इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। हालात को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को स्कूल (schools)-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें-बंगाल की खाड़ी में बन रहा फेंगल चक्रवात, भारी बारिश का अलर्ट; NDRF तैनात

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तटीय इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश (Rain) शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बना कम दाब का क्षेत्र चक्रवात (Fengal) में तब्दील हो गया है और इसके 30 नवंबर की सुबह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की आशंका है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दाब का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान 9 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा।

मौसम विभाग के अनुसार वह अभी श्रीलंका से 240 किलोमीटर उत्तर पूर्व, पुडुचेरी से 390 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 430 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है। 30 नवंबर की सुबह यह पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के महाबलीपुरम के बीच स्थित तट से टकराएगा। इस दौरान 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम के चलते चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ठंड महसूस की गई।

हालांकि राहत की बात ये है कि इस चक्रवात के किसी बड़े तूफान (Fengal) में बदलने की कम ही आशंका है। हवा की गति कुछ तेज हो सकती है, लेकिन किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। एनडीआरएफ ने हालात की समीक्षा की है और संभावित प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। सरकार ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई इलाकों में सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है।

Tag: #nextindiatimes #Fengal #cyclone

RELATED ARTICLE

close button