26.4 C
Lucknow
Friday, November 29, 2024

बंगाल की खाड़ी में बन रहा फेंगल चक्रवात, भारी बारिश का अलर्ट; NDRF तैनात

Print Friendly, PDF & Email

तमिलनाडु। उत्तर भारत में जहां एक ओर कड़ाके की ठंड ने दस्तक देनी शुरू की है। वहीं दक्षिण भारत (South India) में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश ‘तूफान फेंगल’ (Cyclone Fengal) के कारण हो रही है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान (storm) उठेगा, जिसके तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तट से 2 दिन में टकराने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-ओडिशा में चक्रवात ‘दाना’ की तबाही शुरू, समुद्र में उठ रहीं भयानक लहरें

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के दक्षिणी भाग में बन रहे एक दबाव क्षेत्र के बारे में चेतावनी दी है, जो आने वाले समय में और तीव्र होकर तूफान (storm) में तब्दील हो सकता है। इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ (Cyclone Fengal) होगा। इसके कारण तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं इन क्षेत्रों में तेज हवा चलने की भी संभावना है।

इस चक्रवात का असर मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई इलाकों में कल से ही बारिश हो रही है। तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) से निपटने के लिए तैयारियां की जाने लगी है। तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में विद्यालयों में छुट्टियां कर दी गई हैं।

चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) के तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तट पर आज पहुंचने की संभावना है। इस बीच यहां पर भारी बारिश होने की आशंका है। इसको देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी के अनुसार चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम भी अब प्रभावित हो सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #CycloneFengal #storm

RELATED ARTICLE

close button