ओडिशा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों के लिए चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Dana) का अलर्ट जारी किया है। यह तूफान ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी भारी बारिश (rains) लेकर आएगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 24 अक्टूबर से इन इलाकों में बारिश (rains) शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें-ओडिशा में तूफान ‘डाना’ देने वाला है दस्तक, 120KM की रफ्तार से चलेगी हवा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि चक्रवात ‘दाना’ (Dana) पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलाएगा। यह चक्रवात (cyclone) 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा (Odisha) के तट से टकराने की संभावना है। इस दौरान भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे (Railways) सूत्रों के अनुसार हावड़ा, शालीमार और सांतरागाछी से कुल 85 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि डाउन लाइन से आने वाली 93 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे (Railways) ने सुनिश्चित किया है कि तेज हवाओं (Dana) की वजह से ट्रेनों का रोल-डाउन न हो, इसके लिए ट्रेनों के पहियों में बेड़ियां लगाई जा रही हैं और चक्कों के नीचे ‘गुटका’ नामक विशेष उपकरण रखे जा रहे हैं। उधर ओडिशा (Odisha) सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, नयागढ़, कटक और खुर्दा जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी/पेशेवर संस्थान, पॉलिटेक्निक और आईटीआई तीन दिन (23 से 25 अक्टूबर) के लिए बंद रहेंगे।
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Dana) के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (rains) होने की संभावना है। खासतौर पर वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज जैसे जिलों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
Tag: #nextindiatimes #Dana #cyclone