ऑटो डेस्क। Toyota Innova Hycross देश की Best Selling Hybrid MPV बन गई है। कंपनी के मुताबिक, नवंबर 2025 में इस पॉपुलर MPV को 9,295 नए ग्राहकों ने खरीदा, जबकि Nov 2024 में इसकी बिक्री 7,867 यूनिट रही थी। इस तरह सालाना आधार पर Innova Hycross की बिक्री में करीब 18 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें-ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, युवाओं की है पहली पसंद
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स-शोरूम कीमत बेस वेरिएंट के लिए 18.05 लाख रुपये है और टॉप-एंड जेडएक्स(ओ) हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 30.83 लाख रुपये के बीच है। टोटल 12 वेरिएंट्स में उपलब्ध यह एमपीवी पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शंस के साथ आता है, जो विभिन्न बजट ऑप्शन के लिए सूटेबल है।
इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। हाइब्रिड वेरिएंट e-CVT गियरबॉक्स के साथ आता है, जो स्मूद ड्राइविंग और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में 5th जनरेशन के सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम इंटीग्रेटेड है, जो टोटल 183.72bhp पावर आउटपुट देता है। यह MPV हाईवे और सिटी दोनों कंडीशन में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती है।

Toyota Innova Hycross का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसका माइलेज है। पेट्रोल वेरिएंट में इसका माइलेज लगभग 16 kmpl और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 23.24 kmpl तक है। यही वजह है कि बढ़ती फ्यूल कीमतों के बीच ग्राहक हाइब्रिड वेरिएंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Toyota Innova Hycross के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 52 लीटर है। यह पेट्रोल टैंक के साथ इंटीग्रेटेड हाइब्रिड सिस्टम के एक बार फुल होने पर लगभग 1,208 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। हालांकि ये क्लेम्ड नंबर है, रियल वर्ल्ड में अंतर संभव है।
Tag: #nextindiatimes #ToyotaInnovaHycross #Technology




