14.1 C
Lucknow
Monday, December 16, 2024

इस दिन जारी होंगे सीयूईटी यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2024) स्कोर के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश देंगे। अधिकांश राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय भी सीयूईटी यूजी (CUET UG 2024) परीक्षा स्कोर को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी (CUET UG 2024) के लिए आवेदन किया है और परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी अपने एडमिट कार्ड (admit card) का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, हटाई गई भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष

ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CUET UG 2024) यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। CUET UG 2024 का एडमिट कार्ड (admit card) आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/cuet-ug/ पर जारी होगा। परीक्षार्थियों आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CUET UG 2024 Admit Card डाउनलोड कर सकतें है।

बता दें कि इस साल CUET UG परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी यानी परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी। शेड्यूल के मुताबिक स्नातक प्रवेश परीक्षा 15 से 24 मई 2024 तक चलेंगी। पेन पेपर मोड में परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मई को आयोजित की जाएगी जबकि सीबीटी मोड में परीक्षा 21, 22 और 24 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि CUET UG 2024 एडमिट कार्ड (admit card) किसी भी समय जारी किया जा सकता है।

हालांकि CUET UG एडमिट कार्ड (admit card) किस तारीख को जारी किया जाएगा, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कैंडिडेट्स को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है। यदि किसी भी उम्मीदवार को (CUET UG 2024) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो, वे 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेज कर शिकायत कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

Tag: #nextindiatimes #admitcard #CUETUG2024

RELATED ARTICLE

close button