डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2024) के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस वर्ष परीक्षा देने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने अभी सिर्फ 15-18 मई के बीच होने वाली (CUET UG 2024) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है।
यह भी पढ़ें-NEET Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा आज, इस बार नियम बेहद सख्त
सीयूईटी (CUET UG 2024) की परीक्षा 15 मई से शुरू होने वाली है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे गाइडलाइन्स (guidelines) की जानकारी प्राप्त कर लें। सीयूईटी (CUET UG 2024) परीक्षा में काफी सख्ती बरती जाती है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में इंस्ट्रूमेंट, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, स्टडी मेटेरियल, खुला या पैक किया हुआ खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन, ईयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर, कैलकुलेटर (Calculator), डॉक्यूमेंटपेन, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि चीजों को नहीं ले जा सकते।
बता दें, सीयूईटी (CUET UG 2024) परीक्षा का आयोजन 15 मई से शुरू होकर 24 मई तक किया जाएगा। एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। इस वर्ष सीयूईटी यूजी (CUET UG 2024) परीक्षा दोनों ही मोड में आयोजित होगी, पेन-पेपर और कंप्यूटर बेस्ड। यह परीक्षा देश के 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जाएगी।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड (admit card) लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी के साथ वैलिड आईडी भी साथ में रखें। जो फोटो आपने सीयूईटी यूजी (CUET UG 2024) के एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड की थी, उससे मेल खाती एक पासपोर्ट साइज की फोटो पास में रखें। इसके अलावा पीडब्लूबीडी सर्टिफिकेट भी साथ में रखें।
Tag: #nextindiatimes #admitcard #CUETUG2024 #exam