30 C
Lucknow
Wednesday, June 26, 2024

CSIR UGC NET 2024 का एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें चेक

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। जो उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) की परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET) 2024 जून सेशन के लिए एग्जाम सिटी स्लिप (city slip) जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें-जारी हुआ UGC NET का एडमिट कार्ड, 18 जून को होगा एग्जाम

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि CSIR UGC NET 2024 के लिए एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा से एक या दो दिन पहले जारी किए जाते हैं। जारी की गई एग्जाम सिटी स्लिप (city slip) में (CSIR UGC NET) परीक्षा स्थल के बारे में जानकारी होती है और इसे कम से कम एक सप्ताह पहले जारी किया जाता है ताकि उम्मीदवार (Candidates) अपनी यात्रा और आवास की योजना बना सकें।

सीएसआईआर-यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) जून 2024 को 25, 26 और 27 जून को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। (CSIR UGC NET) पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों रहेगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट या तीन घंटे है और पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।

यूजीसी नेट 2024 (CSIR UGC NET) सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार (Candidates) नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
-सबसे पहले उम्मीदवार (Candidates) आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर सीएसआईआर नेट 2024 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
-अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-आपकी सीएसआईआर नेट (CSIR UGC NET) सिटी स्लिप 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Tag: #nextindiatimes #CSIRUGCNET #examcity

RELATED ARTICLE