13.4 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में भीड़ हुई बेकाबू, एक महिला की मौत; 2 घायल

Print Friendly, PDF & Email

हैदराबाद। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) आज 5 दिसंबर को थिएटर्स (theater) में रिलीज हो गई है, लेकिन 4 तारीख को हैदराबाद में हुए स्क्रीनिंग (screening) के दौरान एक्टर की झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हुए। थिएटर (theater) के बाहर भगदड़ से एक महिला की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-सायरा बानो से तलाक के बाद खुश एआर रहमान, शेयर की पहली पोस्ट

सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का बुधवार को हैदराबाद में प्रीमियर हुआ, जिसमें भगदड़ मच गई। संध्या थिएटर (theater) के बाहर भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये अफरा-तफरा तब मची, जब स्क्रीनिंग (screening) के दौरान एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ी।

दरअसल हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसका (Pushpa 2) प्रीमियर रखा गया था। इस मौके पर अल्लू अर्जुन भी थिएटर (theater) में मौजूद थे। हालांकि स्टार की मौजूदगी के कारण भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए प्रशासन ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।

बता दें इस फिल्म (Pushpa 2) का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज किया गया था। उस समय ये ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। वहीं फैंस और मेकर्स को दूसरे पार्ट से भी यह उम्मीद है। एडवांस बुकिंग (advance booking) और कलेक्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज हुई है। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हुई है।

Tag: #nextindiatimes #Pushpa2 #AlluArjun

RELATED ARTICLE

close button