35 C
Lucknow
Sunday, June 16, 2024

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश भर में आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand) में लोग जलतीर्थ मां गंगा के तटों पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं। साथ ही भगवान रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें-केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई डोली, इस दिन भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट

बिहार के गया में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में सारनाथ के मूलगंध कुटी विहार मंदिर में श्रद्धालुओं और बौद्ध धर्मावलंबियों की भारी भीड़ उमड़ी है। अयोध्या (Ayodhya Dham) में सरयू घाट पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की है। साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

वहीं प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। वाराणसी (Varanasi) में भी लोगों ने मां गंगा में पवित्र स्नान किया है। इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है। अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में श्रीराम मंदिर में ‘जय प्रसन्न हनुमान’ पाठ का आयोजन किया गया है।

मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन ही भगवान विष्णु बुद्ध के रूप में धरती पर अवतरित हुए थे। भगवान बुद्ध (Lord Buddha) ने ज्ञान प्राप्त कर समाज को नई दिशा दी। आज लोग भगवान बुद्ध (Lord Buddha) से ज्ञान प्राप्त करने की कामना से भगवान बुद्ध की पूजा करते हैं। सनातन धर्म के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पूर्णिमा स्नान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। बैसाख की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन दान का विशेष महत्व है। मां गंगा सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

Tag: #nextindiatimes #BuddhaPurnima #Uttarakhand

RELATED ARTICLE