31.2 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

पटना में फायरिंग करते घर में घुसे बदमाश; 4 थानों की पुलिस व STF ने घेरा, 2 अरेस्ट

पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Patna) के रामलखन पथ में चार अपराधी फायरिंग करते हुए पास के एक मकान में घुस गए। घटना की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस (police) मौके पर पहुंच गई। अपराधियों के मकान में छिपे होने की पुष्टि होते ही STF को भी बुला लिया गया। आसपास की दुकानों को बंद कराते हुए पुलिस ने सभी को घर मे रहने की सलाह देते हुये उक्त मकान को घेर लिया है।

यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम की बेटी से करोड़ों की ठगी, हीरोइन के रोल का दिया था झांसा

पुलिस (police) के आने की सूचना पर हथियारबंद अपराधी मकान में छिपकर फायरिंग करने लगे। पटना (Patna) एसएसपी खुद भी पहुंच गए और कई थानों की पुलिस को वहां बुला लिया। अपराधी बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। थोड़ी ही देर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुला लिया गया। कई थानों को पुलिस को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिसकर्मी (police) लगातार अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे थे। एसएसपी अवकाश कुमार और एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं। सूत्रों की मानें तो दो अपराधियों को घर में गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो या तीन अपराधी छिपे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन (search operation) चलाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चार से पांच अपराधी पांच मंजिली इमारत में घुसे। इसके बाद पटना (Patna) पुलिस यहां पहुंची। अंदर से चार से पांच राउंड गोलीबारी की आवाज भी सुनाई दी। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट बुलाई गई। इसी बीच एनकाउंटर में मारे जाने के डर से दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और साथियों के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #Patna #encounter

RELATED ARTICLE

close button