नई दिल्ली। भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री (Dhanashree) के बीच तलाक (divorce) की खबरें जोरों पर है। दोनों ने इंस्टाग्राम (Instagram) से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम से एक दूसरे के साथ के फोटो भी हटा लिए हैं। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें-युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में आई दरार, इंस्टाग्राम से डिलीट की तस्वीरें
तलाक (divorce) का कारण क्या है इस बारे में कोई खबर नहीं है लेकिन इस बीच चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक लड़की के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद चहल को लेकर चर्चा तेज हो रही है। इस वीडियो में चहल (Yuzvendra Chahal) एक सफेद रंग की स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं। ये लड़की कौन है इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है लेकिन कई तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे हैं। कोई इस लड़की को तलाक की वजह बता रहा है तो कोई चहल का नया प्यार। हकीकत क्या है इसका अभी तक कोई पता नहीं है।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2025/01/image-77-1024x546.png)
चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री चार साल से एक-दूसरे के साथ थे। कोविड-19 के दौरान दोनों की ऑन लाइन मुलाकात हुई थी। धनश्री (Dhanashree) एक कोरियोग्राफर हैं। कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन में चहल ने धनश्री से ऑनलाइन डांस क्लासेस ली थीं। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया था और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
साल 2023 की शुरुआत में ही दोनों (Yuzvendra Chahal-Dhanashree) के तलाक की खबरें उठी थीं, लेकिन तब ये बातें दब गई थीं। कुछ दिन पहले अचानक से सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया और साथ खिचाए हुए फोटो भी हटा लिए। इसी के बाद से दोनों के तलाक की खबरें तेज हो गईं।
Tag: #nextindiatimes #YuzvendraChahal #Dhanashree