41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

दूरदर्शन के ‘भगवा’ लोगो पर छिड़ा विवाद, विपक्ष ने बोला तीखा हमला

नई दिल्ली। एक तरफ तो पूरे देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की बयार चल रही है जिसके लिए मतदान प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी है। वही दूसरी तरफ ऐसे समय में पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन (Doordarshan) ने अपने लोगो के रंग को परिवर्तित कर दिया है जिस पर अब घमासान (controversy) मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-मालदीव में वोटिंग शुरू, भारत विरोध के चलते बैकफुट पर आ सकते हैं मुइज्जू

दरअसल दूरदर्शन (Doordarshan) ने अपने अंग्रेजी चैनल डीडी न्यूज (DD News) के लोगो का रंग बदलकर नारंगी कर दिया है। जिसके बाद अब विपक्ष हमलावर हो गया है। इस पर सबसे पहले हमलावर हुई TMC पार्टी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद और प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार ने कहा कि दूरदर्शन (Doordarshan) का भगवाकरण हो गया है। अब ये प्रसार भारती नहीं, प्रचार भारती हो गया है।

इसके अलावा UPA सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि दूरदर्शन (Doordarshan) के लोगो का रंग बदलना सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने का सरकार का प्रयास है। ऐसे कदम देश के पब्लिक ब्रॉडकास्टर की विश्वसनीयता को कमजोर करते हैं।

हालांकि विपक्ष के बवाल को बढ़ता देखकर प्रसार भारती (Prasar Bharati) के वर्तमान CEO गौरव द्विवेदी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि (Doordarshan) लोगो का रंग नारंगी है न कि भगवा। सिर्फ लोगो में ही बदलाव नहीं हुआ है, बल्कि हमने डीडी के पूरे लुक और फील को अपग्रेड किया गया है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इस बारे में अर्नगल टिप्पणी कर रहे हैं। हम पिछले छह-आठ महीने से डीडी के लुक और फील को बदलने पर काम कर रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #Doordarshan #PrasarBharati

RELATED ARTICLE

close button