कानपुर। दिल्ली- हावड़ा (Delhi-Howrah) रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक (track) पर छोटा गैस सिलेंडर (gas cylinder) रखकर ट्रेन पलटाने की घटना सामने आई है। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक (track) के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन (train) रोक दी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-कानपुर के बाद अजमेर में साजिश, ट्रैक पर रखे थे भारी भरकम पत्थर, टकराई ट्रेन
लूप लाइन से कानपुर (Kanpur) से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। फिलहाल पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर हैं। जांच की जा रही है। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे। लोको पायलट का दावा है कि लोहे की पटरी का टुकड़ा रखकर ट्रेन (train) पलटने की कोशिश की गई।
इसी तरह कुछ दिनों पहले कानपुर (Kanpur) कासगंज रेल मार्ग पर ट्रैक (track) के बीच गैस सिलेंडर (gas cylinder) रखकर ट्रेन (train) पलटाने की कोशिश हुई थी। दोनों ही मामलों में जांच चल रही है। लगभग 1 महीने की भीतर यह तीसरी घटना है। लूप लाइन में पेट्रोमैक्स वाला खाली सिलेंडर रखा हुआ मिला है। प्लेटफार्म से 100 मीटर पहले प्रयागराज जाने की ओर। जीआरपी इंस्पेक्टर समेत रेलवे के अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे है।
प्रथम दृष्टया इसे शरारत मानकर जीआरपी चल रही है। चूंकि यहां आसपास बस्ती है ऐसे में लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे। उस समय भी ट्रैक (track) पर सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी।
Tag: #nextindiatimes #Kanpur #train #track