लखनऊ। बाबा साहब को लेकर सियासत पूरी तरह गरमा गई है। डॉ. भीमराव अंबेडकर (B. R. Ambedkar) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ बसपा और कांग्रेस (Congress) देश भर में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हालिया बयान के खिलाफ मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें-अमित शाह का पुतला फूंकने के मामले में कांग्रेस नेताओं पर हुआ तगड़ा एक्शन
उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया है। बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर (B. R. Ambedkar) पर की गई टिप्पणी के खिलाफ 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। उसी का पालन करते हुए बूंदाबांदी के बीच हजरतगंज पहुंचकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

उधर दोनों दलों के विरोध-प्रदर्शन के बीच मायावती (Mayawati) के भतीजे और उनके (BSP) उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि पहले गृह मंत्री ने संसद में उनका अपमान किया और फिर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया और उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब (B. R. Ambedkar) की छवि से छेड़छाड़ की। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि वोट के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल आजकल फैशन हो गया है।

कांग्रेस (Congress) नेता वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि शाह की टिप्पणी ने आंबेडकर का अपमान किया है और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने वालों को गहरी ठेस पहुंचाई है। वेणुगोपाल ने कहा, ‘इसके बावजूद न तो शाह, न ही प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी ने खेद व्यक्त किया है। इसके बजाय उन्होंने भड़काऊ तरीके से अपने रुख का बचाव किया और आंबेडकर (B. R. Ambedkar) की छवि को जॉर्ज सोरोस की छवि से बदल दिया, जिससे आंबेडकर का और अधिक अपमान हुआ।’
Tag: #nextindiatimes #BSP #BRAmbedkar #Congress