33 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

वायनाड में 100 घर बनवाएगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने बताया ‘भयानक त्रासदी’

Print Friendly, PDF & Email

तिरुवनंतपुरम। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड (Wayanad) दौरे के दूसरे दिन भूस्खलन त्रादसी को लेकर बैठकें की। इसमें राहुल गांधी ने नुकसान का आंकलन किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि केरल के वायनाड (Wayanad) जिले में हुए भूस्खलन (landslide) को शुक्रवार को एक क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी ‘भयानक त्रासदी’ बताया और कहा कि जो राज्य ने अब तक नहीं देखी थी।

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, बीच नदी में फंसे कांवड़ यात्री

उन्होंने कहा कि इस घटना को अलग तरह से लिया जाना चाहिए। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वह इस मामले को दिल्ली में और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के समक्ष भी उठाएंगे, क्योंकि ‘यह एक अलग स्तर की त्रासदी है और इसको लेकर अलग तरह से कदम उठाये जाने चाहिए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वादा किया कि कांग्रेस पार्टी वायनाड (Wayanad) में 100 से अधिक मकान बनाएगी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिला प्रशासन और पंचायत के अधिकारियों, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस (Congress) के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। अधिकारियों ने उन्हें भूस्खलन की घटनाओं में हुई मौतों एवं नष्ट हुए मकानों और लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए उनकी रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिन पहले वायनाड (Wayanad) पहुंचे थे और भूस्खलन (landslide) से हुई तबाही का जायजा लिया था। उन्होंने इसे एक ‘राष्ट्रीय आपदा’ बताया और इससे निपटने के लिए तत्काल व्यापक कार्य योजना बनाये जाने की मांग की।

इससे पहले दिन में राहुल (Rahul Gandhi), प्रियंका (Priyanka Gandhi), एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन और राज्य विधानसभा (assembly) में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मेप्पडी ग्राम पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनकी चिंताओं और जरूरतों को समझा।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Wayanad #landslide

RELATED ARTICLE

close button