नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा। इस पर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा। कड़ी आलोचना के बाद कांग्रेस ने सोमवार को अपनी सफाई दी। पार्टी ने कहा कि उनकी निजता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है।
यह भी पढ़ें-मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार तो भड़के राहुल गांधी
कांग्रेस (Congress) नेता पवन खेड़ा ने कहा कि निजता का सम्मान करते हुए अस्थि विसर्जन में परिवार के साथ नहीं गए। पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने आगे कहा कि हमारे प्रिय दिवंगत नेता (Manmohan Singh) के अंतिम संस्कार के बाद सोनिया और प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके आवास पर परिवार से मुलाकात की।
कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि चर्चा के बाद यह महसूस किया गया कि परिवार को दाह संस्कार के समय कोई गोपनीयता नहीं मिली थी। परिवार के कुछ सदस्य चिता स्थल पर नहीं पहुंच सके थे। यही वजह थी कि परिवार को फूल चुनने और अस्थि विसर्जन में गोपनीयता देना उचित होगा। यह करीबी परिवार के सदस्यों के लिए भावनात्मक रूप से दर्दनाक और कठिन रस्म है।

बता दें रविवार सुबह मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के परिवार के सदस्य निगमबोध घाट पहुंचे। यहां अस्थियां चुनी और बाद में यमुना नदी पर बने अस्थ घाट ले गए। सिख रीति-रिवाज के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की अस्थियों को परिवार ने मजनू का टीला गुरुद्वारा के पास यमुना नदी में विसर्जित किया। इस दौरान मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी तीन बेटियां उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह और अन्य रिश्तेदार मौजूद रहे।
Tag: #nextindiatimes #BJP #Congress #ManmohanSingh