17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

‘3 दिन में माफी मांगे कांग्रेस’, नितिन गडकरी ने कांग्रेस को थमाया लीगल नोटिस

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh)को कानूनी नोटिस भेजा है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का आरोप है कि कांग्रेस (Congress) ने उनके एक इंटरव्यू से 19 सेकेंड की क्लिप को तोड़-मरोड़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें-हिमाचल विधानसभा से भाजपा के 15 विधायक निष्कासित, मचा बवाल

गडकरी (Nitin Gadkari) का कहना है कि कांग्रेस (Congress) ने उनके इंटरव्यू के असल मतलब को छिपाकर यह क्लिप सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह कुटिल कार्य सिर्फ उन्हें बदनाम करने और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। गडकरी (Nitin Gadkari) ने कांग्रेस (Congress) से 24 घंटे के अंदर पोस्ट हटाने और तीन दिन में लिखित माफी मांगने की मांग की है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। लगभग 1 घंटा 20 मिनट लंबे इस इंटरव्यू से कांग्रेस (Congress) ने 19 सेकेंड की एक क्लिप निकालकर सोशल मीडिया (social media) पर शेयर कर दी। कांग्रेस (Congress) ने वीडियो शेयकर करते हुए लिखा कि आज गांव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं। गावों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं।

वीडियो में भी गडकरी (Nitin Gadkari) को यही कहते हुए सुना गया लेकिन यह पूरा सच नहीं था। कांग्रेस (Congress) ने उसी वीडियो से यह अंश निकालकर ट्वीट किया और लिखा कि यह मोदी सरकार (Modi government) के मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने कहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया। इसकी खबर नितिन गडकरी को भी लगी। 66 वर्षीय मोदी सरकार (Modi government) में मंत्री गडकरी (Nitin Gadkari) ने कांग्रेस से 24 घंटे के अंदर पोस्ट हटाने और तीन दिन में लिखित माफी मांगने की मांग की है।

Tag: #nextindiatimes #NitinGadkari #congress #notice

RELATED ARTICLE

close button