मुंबई। कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं जो उम्मीदवारों (candidates) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें देश भर में कई राज्यों में तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंंग है।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले की राहुल गांधी ने की निंदा
इनमें कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल है। गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में शामिल है, जिसमें एनसीपी शरतचंद्र पवार और शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में 19 अप्रैल को पहले चरण में पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी। इनमें चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, रामटेक और नागपुर शामिल थी।

उधर केंद्रीय मंत्री और उत्तर मुंबई से भाजपा उम्मीदवार, पीयूष गोयल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया। कांग्रेस (Congress) ने उत्तर मुंबई सीट से भूषण पाटिल को मैदान में उतारा है। बता दें कि यहां 20 मई को मतदान होना है। उधर कांग्रेस (Congress) से चुनाव लड़ने के लिए फंड न मिलने का दावा करने वाली सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया था।
इसके बाद कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को ओडिशा के पुरी से जय नारायण पटनायक को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। पटनायक पिछले कुछ सालों से कांग्रेस (Congress) से जुड़े हुए हैं, वे इस चुनाव से पदार्पण करेंगे। पुरी में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है।
Tag: #nextindiatimes #election #Congress #Maharashtra