नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) और पूरी चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कांग्रेस (Congress) ने यह भी आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से लोगों के नाम मतदाता सूची (voter list) से हटाए गए हैं। अब मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया।
यह भी पढ़ें-अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, यूपी में BSP का हल्लाबोल
चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि महाराष्ट्र में मनमाने तरीके से मतदाताओं के नाम न ही जोड़े गए और न ही हटाए गए हैं। कांग्रेस (Congress) को दिए जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे के मतदान आंकड़ों की तुलना अंतिम मतदान आंकड़ों (voting figures) से करना ठीक नहीं है। शाम 5 बजे से रात 11:45 बजे तक मतदान में वृद्धि सामान्य बात है, यह मतदान डाटा को जुटाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने जोर देकर कहा कि वास्तविक मतदान प्रतिशत में बदलाव करना असंभव है। इस वजह यह है कि मतदान का विवरण देने वाला वैधानिक फॉर्म 17सी पोलिंग बूथ (polling booth) पर मतदान खत्म होने के दौरान प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंटों के पास उपलब्ध रहता है।
चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। मतदाताओं के नाम हटाने में कोई अनियमितता नहीं की गई। आयोग ने कांग्रेस को बताया कि मतदाता सूची तैयार करने में कांग्रेस (Congress) प्रतिनिधियों की भागीदारी समेत उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #ElectionCommission #Congress