28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

कांग्रेस ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, बोले-‘मोदी का EXIT होना तय है’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बाद आए एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने निशाना साधा है। कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि जिस व्यक्ति का 4 जून को EXIT होना तय है, उसने ये EXIT पोल्स मैनेज करवाए हैं। उधर गठबंधन (INDIA alliance) ने चुनाव आयोग से रविवार को मुलाकात का समय मांगा है ताकि मतगणना से जुड़े विषयों एवं शिकायतों को उनके सामने रखने के साथ समाधान की मांग भी कर सकें।

यह भी पढ़ें-PM मोदी के ‘ध्यान’ पर भड़का विपक्ष, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “जिस व्यक्ति का 4 जून को EXIT होना तय है, उसने ये EXIT पोल्स मैनेज करवाए हैं। INDIA जनबंधन (INDIA alliance) को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी- बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत। निवर्तमान प्रधानमंत्री इस बीच तीन दिनों तक निश्चिंत रह सकते हैं। ये सब मनोवैज्ञानिक (psychological) खेल है, जिनमें उन्होंने महारत हासिल कर ली है। लेकिन वास्तविक परिणाम इनसे बहुत अलग होंगे। बदलेगा भारत, जीतेगा INDIA।

इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (India) के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को यहां ‘अनौपचारिक बैठक’ कर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति चर्चा की तथा दावा किया कि इस चुनाव में गठबंधन (INDIA alliance) को 295 से अधिक सीट मिलेंगी।

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में यह फैसला भी किया गया कि विपक्षी गठबंधन (INDIA alliance) के घटक दल ‘एग्जिट पोल’ (exit polls) से जुड़ी टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग लेंगे ताकि भाजपा और उसके तंत्र को बेनकाब किया जा सके। विपक्षी गठबंधन (INDIA alliance) ने यह तय भी किया कि अपने स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को यह निर्देश देंगे को चार जून को मतगणना (counting) से जुड़ी पूरी प्रक्रिया संपन्न होने तक तथा जीत का प्रमाण मिलने तक मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहें।

Tag: #nextindiatimes #INDIAalliance #congress

RELATED ARTICLE

close button